News

Sunday, 19 February 2012

दूरसंचार क्षेत्र में निवेशक ठन्डे नहीं पड़े है- कपिल सिब्बल

cleanmediatoday.blogspot.com
दूरसंचार  क्षेत्र में निवेशक ठन्डे नहीं पड़े है- कपिल सिब्बल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 19 फरवरी: (सीएमसी)  सुप्रीम कोर्ट द्वारा 122 दूरसंचार लाइसेंस रद्द करने के एक पखवाड़ा से भी अधिक समय बीत जाने के बाद विभाग के मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि इस क्षेत्र में विदेशी निवेशकों का भरोसा नहीं डगमगाया है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से खाली हुए स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी में विदेशी निवेशक भाग लेंगे। उन्होंने यह संभावना भी खारिज की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर विदेशी दूरसंचार निवेशक भारत छोड़ देंगे।

सिब्बल ने कहा कि विदेशी निवेशकों के बीच उत्साह ठंडा नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में जारी किए गए 122 लाइसेंसों को रद्द कर दिया। इनमें से ज्यादातर लाइसेंस एसएसटीएल, यूनिटेक ग्रुप की कंपनिया, एतिसलात डीबी, वीडियोकान, एसटेल और लूप जैसी नई सेवा प्रदाताओं के हैं।

No comments:

Post a Comment