cleanmediatoday.blogspot.com
चुनाव आयोग की नोटिस के बाद बेनी के सुर बदले
क्लीन मीडिया संवाददाता
चुनाव आयोग की नोटिस के बाद बेनी के सुर बदले
क्लीन मीडिया संवाददाता
लखनऊ: 19 फरवरी: (सीएमसी) मुस्लिम आरक्षण मुद्दे पर बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस मिलने के तुरंत बाद ही केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के सुर बदल गए और शनिवार को बेनी प्रसाद ने कहा कि मुसलमानों का कोटा बढ़ाने वाला बयान उन्होंने जानबूझकर नहीं दिया था बल्कि उनकी जुबान फिसल गई थी।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बेनी प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने बेनी को यह नोटिस चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जारी किया है। बेनी प्रसाद ने कहा कि वह पिछले तीन-चार महीने से लगातार चार-पांच जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं और कभी-कभी वह किस संदर्भ में क्या बात कह जाते हैं इसका उन्हें ध्यान नहीं रहता।
बेनी प्रसाद ने बुधवार को एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान ही आयोग को चुनौती दे डाली थी। उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस सत्ता में आयी तो मुसलमानों को कोटे के भीतर कोटा दिया जाएगा। चाहे तो चुनाव आयोग इसके लिए मुझे नोटिस जारी कर दे।’
No comments:
Post a Comment