News

Sunday, 19 February 2012

एनसीटीसी पर तृणमूल कांग्रेस और पी चिदंबरम आमने सामने

cleanmediatoday.blogspot.com


एनसीटीसी पर तृणमूल कांग्रेस और पी चिदंबरम आमने सामने 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 19 फरवरी: (सीएमसी) राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र (एनसीटीसी) के गठन की योजना पर राज्यों के बढ़ते विरोध के बीच सरकार ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसकी मंशा राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण करने की नहीं है। सरकार की एनसीटीसी योजना का ताजा विरोध त्रिपुरा और मध्य प्रदेश ने किया है। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम की इस महात्वाकांक्षी योजना का कड़ा विरोध संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार (संप्रग) की प्रमुख सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि देश की सुरक्षा, केंद्र और राज्य की साझा जिम्मेदारी होती है और केंद्र सरकार दूसरे दलों की राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं बरतती। समारोह के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था लेकिन वह इसमें शरीक नहीं हुईं।
चिदम्बरम की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रस्तावित एनसीटीसी के विरोध में तमिलनाडु, ओडिशा और बिहार के मुख्यमंत्रियों के साथ हाथ मिला लिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एनसीटीसी का मुखर विरोध कर रहे हैं। बनर्जी, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक स्वर से चिंता जाहिर की है कि एनसीटीसी को दिए गए अधिकार संघीय ढांचे और राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करेंगे।

No comments:

Post a Comment