News

Sunday, 19 February 2012

सितारों की चमक रैम्प के बाहर ही ठीक- मनीष मल्होत्रा

cleanmediatoday.blogspot.com

सितारों की चमक रैम्प के बाहर ही ठीक- मनीष मल्होत्रा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 19 फरवरी: (सीएमसी) मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आम तौर पर अपने रैंप पर बॉलीवुड के सितारों को लाने के लिये जाने जाते हैं। पर इस बार उनके शो में सितारे रैंप की जगह दर्शक दीर्घा में ही नजर आये।
फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, उर्मिला मांतोडकर, कंगना रनौत, के साथ राजनेता शशि थरूर , उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर और पूजा मिश्रा जैसी हस्तियों ने मनीष का हौसला बढ़ाया।
मनीष ने कहा, ‘मैंने ही फिल्मी हस्तियों को रैंप पर बुलाने का चलन शुरु किया था और अब मैंने ही यह बंद कर दिया है और अब मेरे दोस्त ही सिर्फ मेरे शो में आते हैं। अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर भी चर्चित हस्तियों का प्रयोग रैंप पर नहीं करते हैं और सितारों की चमक रैम्प के बाहर ही ठीक लगती है।’  मनीष का यह शो कश्मीर पर आधारित था और इसका नाम ‘गुलाला और गिलतूर’ रखा गया था।

No comments:

Post a Comment