cleanmediatoday.blogspot.com
इजराइल पर कड़ी पाबंदी लगनी चाहिए- एहुद बराक
क्लीन मीडिया संवाददाता
इजराइल पर कड़ी पाबंदी लगनी चाहिए- एहुद बराक
क्लीन मीडिया संवाददाता
तोक्यो: 19 फरवरी: (सीएमसी) इजरायल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमलों से पहले स्वयं को सुरक्षित बनाने में कामयाब हो जाए उससे पहले उसपर प्रतिबंधों को कड़ा करें।
उन्होंने तोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें प्रतिबंध लगाने की गति को तेज करना होगा।’ उन्होंने कहा कि हमें ईरान को इस स्थिति में लाना होगा कि वह स्वयं से पूछने पर मजबूर हो जाए कि क्या हम सबसे अलग रहने की कीमत चुकाने को तैयार हैं या फिर हमें अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment