News

Thursday 26 April 2012

Thirty thousand passengers stranded at China airport

cleanmediatoday.blogspot.com
चीनी एयरपोर्ट में फंसे 30 हजार यात्री
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बीजिंग: 26 अप्रैल: (सीएमसी)  कोहरा एवं तेज हवाओं के कारण डालिया हवाई अड्डे पर फंसे 30 हजार से अधिक यात्रियों के लिए चीनी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने नर्तकियों का प्रबंध किया। स्थानीय अधिकारियों ने आज कहा कि चीन के डालिया शहर में पिछले तीन दिनों से कोहरे एवं तेज हवाओं के कारण विमानों के विलंब के कारण 30 हजार से अधिक यात्री फंसे हुए हैं।
हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि डालिया हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण सोमवार और मंगलवार को सैकड़ों विमान या तो देरी से उड़े या रद्द हो गए। आधिकारिक मीडिया ने खबर दी है कि फंसे यात्रियों के मनोरंजन के लिए युवा चीयरलीडर्स का इंतजाम किया गया है। 

2 comments:

  1. 30 thousand to 30 thousand troops can live together with people ...... Not understand .....

    ReplyDelete
  2. What is this...... where are government...

    ReplyDelete