cleanmediatoday.blogspot.com
कोर्ट में दोषी ठहराने को सईद पर इनाम
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 5 अप्रैल: (सीएमसी) अमेरिका ने आज कहा कि लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफीज सईद पर एक करोड़ डालर के ईनाम की घोषणा करने का मकसद उसके ठिकाने के बारे में पता लगाना नहीं बल्कि मुम्बई आतंकी हमला मामले के कथित साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में खड़ा करना है ताकि वह दोषी करार दिया जा सके।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि वह कहां है और पाकिस्तान और इलाके के सभी पत्रकार जानते हैं कि उसे किस प्रकार से ढूंढना है। लेकिन हम ऐसे सबूत जुटाना चाहते हैं ताकि अदालत में उसे दोषी ठहराया जा सके।’ उन्होंने कहा कि उसे अमेरिका या किसी देश के कानून के तहत दोषी ठहराया जा सकता है।
thikana ptaa h to phir pakdne me der kyo......
ReplyDelete