News

Monday, 2 April 2012

Salve extraordinary leader: PM

cleanmediatoday.blogspot.com
असाधारण नेता थे साल्वे: प्रधानमंत्री
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 2 अप्रैल: (सीएमसी)  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन. के. पी. साल्वे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि देश ने एक ‘आधारण नेता’ खो दिया है। साल्वे के पुत्र व वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे को भेजे अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, आपके पिता के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। साल्वे ने कई दशकों तक विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा की। केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने असाधारण योगदान दिया और ऊर्जा जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय सम्भाला।
साल्वे का रविवार को 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। मनमोहन सिंह ने उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में रुचि रखने वाला इंसान बताया, जिन्होंने महाराष्ट्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश में खेल को प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री ने कहा, देश में क्रिक्रेट के विकास के लिए साल्वे ने कड़ी मेहनत की और वर्ष 1987 के विश्व कप के दौरान वह इससे करीब से जुड़े रहे, जो इसी उपमहाद्वीप में हुआ। उनके निधन से देश ने एक वरिष्ठ व असाधारण नेता खो दिया, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी।

1 comment: