cleanmediatoday.blogspot.com
सीरिया मुद्दे पर हुई बैठक नाकाम
क्लीन मीडिया संवाददाता
सीरिया मुद्दे पर हुई बैठक नाकाम
क्लीन मीडिया संवाददाता
दमिश्क: 2 अप्रैल: (सीएमसी) सीरिया के एक सरकारी अखबार के मुताबिक इंस्ताबुल में सप्ताहांत में हुई बैठक उन लोगों के लिए एक नाकामी थी जो राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं । अखबार ने इसे ‘‘सीरिया के दुश्मनों’’ की बैठक करार दिया।
असद की सत्ताधारी पार्टी ‘अल-बाथ’ के इसी नाम से प्रकाशित होने वाले मुखपत्र ने कहा कि तमाम प्रचार के बावजूद ‘सीरिया के दुश्मनों’ के सम्मेलन के सिर्फ तुच्छ नतीजे ही सामने आए। जिससे यह दिखा कि वे सीरियाई जनता की ओर से किए जा रहे विदेशी दखलंदाजी के विरोध को डिगाने में सक्षम नहीं हुए।
एक और नाकामी शीर्षक से अखबार ने कहा कि बैठक में शामिल होने वाले देश आखिरकार मानेंगे कि सीरियाई जनता के विरोध, सरकार की ओर से सुधार के किए गए वादे और रूस एवं चीन की ओर से लगाए गए दोहरे वीटो से सीरिया को संकट से पार पाने में मदद मिली है और लड़ाई में जीत हासिल हुई है।
with a vito siria came on black day.......
ReplyDelete