News

Sunday 29 January 2012

India to offer $15 lakh to Chicago University for Vivekanand seat

cleanmediatoday.blogspot.com
शिकागो यूनिवर्सिटी को भारत देगा 15 लाख डॉलर
क्लीन मीडिया संवाददाता 

शिकागो 29 जनवरी सीएमसी: भारत विवेकानंद पीठ की स्थापना के लिए शिकागो यूनिवर्सिटी को 15 लाख डॉलर की राशि मुहैया कराएगा। यह स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों का हिस्सा है।
इस संबंध में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की मौजूदगी में शिकागो यूनिवर्सिटी की डीन मार्था रोथ और संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव संजीव मित्तल ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए। एमओयू के तहत भारत विवेकानंद के सम्मान में पीठ की स्थापना के लिए यूनिवर्सिटी को 15 लाख डॉलर की राशि प्रदान करेगा।
अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने दोनों देशों के बीच पारस्परिक भागीदारी के तहत इस साल नयी दिल्ली में शिकागो यूनिवर्सिटी का केंद्र खोले जाने की बात कही।

1 comment:

  1. Great thing India has done! What fondly memory India has associated with the Chicago visit of Vivekanand! It was historic!

    ReplyDelete