News

Sunday, 29 January 2012

Siddhu on a cycle ride asking for vote for his wife

cleanmediatoday.blogspot.com

पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं सिद्धू
क्लीन मीडिया संवाददाता 

अमृतसर, 29 जनवरी सीएमसी: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने घर-घर घूम कर मतदाताओं से उनकी पत्नी नवजोत कौर को मत देने का अपील किया। कौर अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं।
अमृतसर से ही सांसद सिद्धू ने मतदाताओं से चुनावी अखाड़े में पहली बार अपना भाग्य आजमा रही कौर को मत देने को कहा।
कौर ने झुग्गी में रहने वालों को लिए उचित जल व्यवस्था का वादा किया है।कुछ क्षेत्रों में सिद्धू को लोगों की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ा। वे अपने इलाके में कई महीनों से पड़े कूड़े के ढ़ेर को लेकर नाराज थे। दूसरी ओर अभिनेता रजा मुराद ने शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया।

1 comment:

  1. Siddhu is a smart husband of a beautiful wife! Isn't it?

    ReplyDelete