News

Tuesday, 31 January 2012

'आर् के वी वाई' के अंतर्गत 332.87 का पैकेज

cleanmediatoday.blogspot.com
'आर् के वी  वाई' के अंतर्गत 332.87 का पैकेज
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 31 जनवरी, (सीएमसी)  पूर्वी भारत में हरित क्रांति को बढ़ावा देने के लिए चालू वित्त वर्ष में सात राज्यों को 332.87 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। इस वर्ष के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत इस उप-योजना के लिए 400 करोड़ रुपए निश्चित किए गए हैं।
पश्चिमोत्तर राज्यों की तुलना में पूर्वी भारत में दुगनी-तिगनी अधिक वर्षा, दोहन न किए गए अच्छी गुणवत्ता वाले भू-जल स्रोत तथा चावल, केला एवं गन्ने की सतत पैदावार के लिए सामाजिक पूंजी के विपुल संसाधन इसके पक्ष में जाते हैं।
 इस क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए अपेक्षित प्राकृतिक संसाधनों की उपयुक्त उपलब्धता होते हुए भी कृषि उत्पादन तुलनात्मक रूप से कम है। योजना में यह लक्ष्य रखा गया है कि क्षेत्र की फसल पैदावार को बढ़ाने के लिए सिफारिश की गई कृषि प्रौद्योगिकी एवं पद्धतियों के पैकेज के माध्यम से गहन पैदावार की जाए।

No comments:

Post a Comment