News

Tuesday, 31 January 2012

बढई का बेटा होने पर गर्व: सैम पित्रौदा

cleanmediatoday.blogspot.com

बढई का बेटा होने पर गर्व: सैम पित्रौदा
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लखनऊ, 31 जनवरी सीएमसी: उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उन्हें ‘बढई का बेटा’ बताए जाने संबंधी टिप्पणी के संदर्भ में ज्ञान आयोग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने मंगलवार को यहां कहा कि उन्हें अपनी पहचान पर गर्व है।
पित्रोदा ने कहा, मैं एक बढई का बेटा हूं और मुझे इसका गर्व है। राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में जो कहा वह तथ्य है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब वे इतना आगे बढ़ सकते है तो अन्य बढईयों के बेटों के पास भी आगे बढने के लिए पर्याप्त अवसर है खासकर यह देखते हुए कि भारत आठ से दस प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि वह जाति व्यवस्था में स्वयं को फिट करना चाहते हैं और पिछडे वर्ग के नेता के रुप में प्रोजेक्ट किए जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में कानपुर देहात में एक चुनावी जनसभा में पित्रौदा की उपलब्धि और योग्यता का उल्लेख के साथ उनका परिचय बताते हुए कहा था कि वे बढई के बेटे है।

No comments:

Post a Comment