cleanmediatoday.blogspot.com
जनरल के जन्मतिथि में हो बदलाव- रक्षा मंत्रालय
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 29 जनवरी, (सीएमसी) जनरल वीके सिंह के उम्र संबंधी विवाद को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने के बाद सरकार ने सेना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ा रूख अख्तयार कर लिया है। रक्षा मंत्रालय ने थल सेना प्रमुख की जन्म तिथि में बदलाव का आदेश जारी किया है।
जनरल के जन्मतिथि में हो बदलाव- रक्षा मंत्रालय
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 29 जनवरी, (सीएमसी) जनरल वीके सिंह के उम्र संबंधी विवाद को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने के बाद सरकार ने सेना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ा रूख अख्तयार कर लिया है। रक्षा मंत्रालय ने थल सेना प्रमुख की जन्म तिथि में बदलाव का आदेश जारी किया है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय की ओर से सेएड्जूटेंट जनरल शाखा को पत्र लिखा गया है। लिखे पत्र में जनरल सिंह के उम्र संबंधी रिकॉर्ड में जन्म तिथि 10 मई, 1950 लिखने को कहा गया है। एड्जटेंट सेना के अधिकारियों के रिकॉर्ड रखने वाली शाखा है। एड्जटेंट के रिकॉर्ड में सिंह की जन्म तिथि 10 मई 1951 दर्शायी गई थी।
No comments:
Post a Comment