cleanmediatoday.blogspot.com
उमा और बादशाह ने आज भरा पर्चा
क्लीन मीडिया संवाददाता
उमा और बादशाह ने आज भरा पर्चा
क्लीन मीडिया संवाददाता
लखनऊ, 28 जनवरी, (सीएमसी) चुनावी टिकट के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी में मचे घमासान के बीच आखिरकार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार से दागी करार देकर बाहर किए गए और फिर भाजपा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह ने महोबा सदर से अपना पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं, घोषित पार्टी प्रत्याशी उमा भारती ने जिले की चरखारी विधानसभा सीट से अपना पर्चे दाखिल किया।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का चरखारी विधानसभा क्षेत्र से टिकट तो पार्टी नेतृत्व ने पहले ही घोषित कर दिया था, अलबत्ता बादशाह सिंह का मुद्दा भाजपा में शुरुआत से ही घमासान का कारण बना हुआ था। बादशाह सिंह के मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कल शाम तक उन्हें टिकट दिए जाने से इंकार किया था। हालांकि, यह साफ था कि बादशाह सिंह ही महोबा सदर से भाजपा प्रत्याशी होंगे। दोनों उम्मीदवारों ने सादगीपूर्ण ढंग से अपने पर्चे भरे। उमा भारती के नामांकन के समय वैसे तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी चरखारी में मौजूद रहना था लेकिन 'मौसम की खराबी' के नाम पर वह महोबा नहीं पहुंचे।
No comments:
Post a Comment