News

Sunday, 29 January 2012

ताज की मीनार 3.57 सेंटीमीटर झुकी

cleanmediatoday.blogspot.com
ताज की मीनार 3.57 सेंटीमीटर झुकी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 29 जनवरी, (सीएमसी) विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की एक मीनार तीन दशकों में 3.57 सेंटीमीटर झुकी है, लेकिन मुख्य संरचना में स्थित बिंदुओं की ऊंचाई में कोई गिरावट नहीं आई है। सुप्रीम कोर्ट में दायर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के हलफनामे में इस जानकारी का खुलासा हुआ है।
  कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में इस बाबत निर्देश जारी किए थे। सर्वेक्षण के महानिदेशक गौतम सेन गुप्ता द्वारा दायर याचिका में कहा गया, ‘दक्षिण पश्चिम मीनार 1976- 77 तक काफी स्थिर रही लेकिन पिछले तीन दशकों में 2009-10 तक यह 3.57 सेंटीमीटर तक झुकी।’ हलफनामे में कहा गया कि 359 साल पुरानी इस धरोहर के दक्षिण पश्चिम मीनार में पिछले नतीजों की तुलना में ज्यादा झुकाव पाया गया।

No comments:

Post a Comment