News

Friday, 27 January 2012

सैन्य विद्रोह साजिश की होगी जाँच

cleanmediatoday.blogspot.com

सैन्य विद्रोह  साजिश की होगी जाँच 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
ढाका: 27 जनवरी, (सीएमसी)  बांग्लादेश की सेना ने सैन्य तख्तापलट की नाकाम साजिश में और अधिक अधिकारियों के शामिल होने का संदेह करते हुए इस साजिश की जांच के लिए पांच और ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ बनाया है।
हालांकि इस नए घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि ढाका के बाहर पांच सैन्य छावनियों में सैन्य तख्ता पलट के प्रयास की जांच के लिये सैन्य कानून के तहत पांच और ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के गठन के लिये एक फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इन छावनी इलाकों के जीओसी (जनरल आफिसर्श कमांडिंग) को एक जांच अदालत गठित करने के लिए कहा गया है ताकि इन छावनियों के संदिग्ध रूप से शामिल अधिकारियों की जांच तेजी से की जा सके।

No comments:

Post a Comment