News

Tuesday, 31 January 2012

वनडे में अच्छा खेल सकता है भारतीय

cleanmediatoday.blogspot.com



वनडे में अच्छा खेल सकता है भारतीय 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

सिडनी: 31 जनवरी, (सीएमसी)  टेस्ट श्रृंखला में भारत को बुरी तरह से पराजित करने के बाद भी आस्ट्रेलियाई आत्ममुग्ध नहीं होना चाहते कोच माइक आर्थर का मानना है कि बुधवार से शुरू होने वाली ट्वेंटी-20 और उसके बाद तीन देशों की वन वे श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम  पूरी तरह से अलग  होगी ।
कोच आर्थर ने कहा,‘मै महसूस करता हूं हम अब एकदम अलग तरह की भारतीय क्रिकेट टीम देखेंगे इसमें मुझे किसी प्रकार का शक नहीं है । वे यकीनन टेस्ट मैचों में हार से दुखी होंगे । लेकिन उनके पास युवा सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं जो रोमांच पैदा कर सकते हैं । ’
आर्थर ने कहा, ‘अगर मैं कहूंगा कि शान मार्श एकदम फिट हैं तो यह एकदम झूठ होगा । वह कठिन दौर से गुजर रहा है लेकिन क्षेत्ररक्षण में वह एकदम फिट है । ’ टेस्ट श्रृंखला में विफल रहे विकेटकीपर ब्राड हैडिन को एक दिवसीय मैचों से आराम दिया गया है । आर्थर ने कहा कि हैडिन की जगह मैथ्यू वाडे को लिया गया है । 

No comments:

Post a Comment