News

Tuesday, 31 January 2012

टीम अन्ना के मंच पर दिखेगे मुस्लिम

cleanmediatoday.blogspot.com

टीम अन्ना के मंच पर दिखेगे मुस्लिम 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
रालेगन सीद्धि: 31 जनवरी, (सीएमसी)  अन्ना उत्तर प्रदेश में अपने पहले चरण के अभियान में संघ समर्थित होने का आरोप धोने की हरसंभव कोशिश करती नजर आ रही है।  टीम अन्ना के मंच पर इस दौरान पूर्व सांसद इलियास आजमी, मुप्ती शमून कासमी सरीखे कई मुसलिम नेता दिख सकते हैं।
बाराबंकी की सभा में शामिल होने की सहमति मुसलिम रिजर्वेशन मूवमेंट जफरयाब जीलानी ने भी दे दी थी। पर अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण वह बाराबंकी की सभा में शामिल नहीं होंगे। बाबरी मसजिद के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी को भी फैजाबाद के मंच में लाने की कोशिश हो रही है।
टीम अन्ना की पहली सभा 2 फरवरी को बाराबंकी व गोंडा में हो रही है। 3 को फैजाबाद में जमावड़ा होना है। पूर्व सांसद इलियास आजमी व मुफ्ती शमून कासमी हर सभा में उपस्थित रहेंगे। फैजाबाद की सभा में हाशिम अंसारी को भी बुलाने की योजना है।


No comments:

Post a Comment