News

Saturday, 28 January 2012

earth quake in japan

cleanmediatoday.blogspot.com

भूकंप ने आज फिर जापान को हिलाया 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
टोक्यो: 28 जनवरी, (सीएमसी)  मध्य जापान के यामानाशी प्रीफैक्चर में शनिवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जापान की भूकंप एजेंसी ने खबर दी है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बज कर 43 मिनट पर आए इस भूकंप का केन्द्र लगभग 20 किलोमीटर की गहराई पर था।
पिछले साल 11 मार्च को टोक्यो से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर पूर्व में नौ तीव्रता का भूकंप आया और सुनामी उठी जिससे लगभग 20,000 लोगों की मौत हो गयी या वह लापता हो गये। जापान विश्व में भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील देशों में से एक है।


No comments:

Post a Comment