cleanmediatoday.blogspot.com
बुखारी हाऊस आने जाने वालो को जनता सबक सिखाएगी-नकवी
क्लीन मीडिया संवाददाता
बुखारी हाऊस आने जाने वालो को जनता सबक सिखाएगी-नकवी
क्लीन मीडिया संवाददाता
लखनऊ: 28 जनवरी, (सीएमसी) दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बुखारी के समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की कड़ी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता मुख्तार
अब्बास नकवी ने कहा कि बटला हाउस से बुखारी हाउस तक की दौड लगाने वालों को जनता कड़ा सबक सिखाएगी।
नकवी ने कहा कि चुनाव के मौकों पर जो लोग बटला हाउस से बुखारी हाउस तक दौड़ लगा रहे हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी, क्योंकि जनता अब केवल विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि यह शक्तियां विघटनकारी हैं और राज्य की जनता इन्हें 'रिजेक्ट' करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बहुजन समाज पार्टी भ्रष्टाचार व महंगाई जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए चुनाव में फिरकापरस्ती हावी करवाना चाहते हैं, इसलिए सपा बुखारी से समर्थन ले रही है।
No comments:
Post a Comment