News

Thursday, 26 January 2012

वोटिंग की अनिवार्यता हो- आडवाणी

cleanmediatoday.blogspot.com

वोटिंग की अनिवार्यता हो- आडवाणी
क्लीन मीडिया  संवाददाता 

नई दिल्ली: 26 जनवरी, (सीएमसी)  चुनाव सुधारों को लेकर चल रही बहस के बीच भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज अनिवार्य मतदान की पैरवी करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करना असंभव नहीं है। आडवाणी ने भारत के सभी नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने की चुनाव आयोग की योजना का समर्थन करते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जो लोग पंजीकृत होते हैं, वे मत डालने भी आएं। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ना चाहिए और यदि संभव हो तो यह शत-प्रतिशत होना चाहिए।
    भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष आडवाणी ने कहा कि चुनाव आयोग का चुनाव सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन राज्य सरकारों और राजनीतिक दलों को भी इस काम में लगना होगा। यह पूछने पर कि क्या भाजपा अनिवार्य मतदान का समर्थन करती है आडवाणी ने कहा, ‘मैं तो इसके हमेशा से पक्ष में रहा हूं। हमारे भाजपा शासित कुछ राज्यों ने इस संबंध में कानून तक पारित किए हैं। हालांकि इन कानूनों को संबद्ध राज्यपालों की मंजूरी अभी नहीं मिल पायी है।’


No comments:

Post a Comment