News

Thursday, 26 January 2012

गूगल ने भी मनाया भारतीय गणतंत्र

cleanmediatoday.blogspot.com

गूगल ने भी मनाया भारतीय गणतंत्र 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 26 जनवरी, (सीएमसी)  भारत के गुरुवार को 63वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल के होम पेज पर सजे धजे हाथियों की सवारी करते राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों की छवि दिखाई दे रही हैं।
   इस छवि में तीन सजे धजे हाथी हैं और हरेक हाथी पर दो बच्चे बैठे हैं जबकि उनके पीछे एक तिरंगा छाता दिखाई दे रहा है।
   इस तस्वीर को गणतंत्र दिवस में भाग लेने वाले शौर्य पुरस्कार विजेता बच्चों के संदर्भ में तैयार किया गया है। गूगल का अंग्रेजी अक्षर ‘ओ’ अशोक चक्र की तरह दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment