News

Tuesday, 31 January 2012

मानवरहित यान ‘लक्ष्य’ का परीक्षण सफल

cleanmediatoday.blogspot.com
मानवरहित यान ‘लक्ष्य’ का परीक्षण सफल
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बालेश्वर (ओड़िशा), 31 जनवरी सीएमसी: देशज तकनीक पर आधारित मानव रहित माइक्रो-लाइट टारगेट यान ‘लक्ष्य-1’ की चांदीपुर के इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से परीक्षण उड़ान आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रक्षा सूत्रों ने यहां बताया कि आधुनिक डिजिटल नियंत्रित इंजन से लैस ‘लक्ष्य-1’ की परीक्षण उड़ान पूर्वाह्न 11 बज कर 40 मिनट पर की गई। यह परीक्षण उड़ान उसके इंजन और उड़ान काल की वृद्धि के सत्यापन के लिए थी।
सूत्रों ने बताया कि यह उपयोक्ता का नियमित परीक्षण था। ‘लक्ष्य’ ध्वनि से कम गति से उड़ने वाली, पुन: उपयोग योग्य आकाशीय लक्ष्य प्रणाली है जिसका नियंत्रण जमीन से किया जाता है। इसका डिजाइन एयर बोर्न और वायुरक्षा पाइलटों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है।
माइक्रो लाइट विमान की उड़ान आम तौर पर 30-35 मिनट की है। इस विमान का विकास बेंगलूर स्थित एयरोनॉटिक डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (एडीई) ने रणभूमि के टोह के लिए किया है। लक्ष्य 2000 से भारतीय वायुसेना के पास है।

No comments:

Post a Comment