News

Monday 30 January 2012

बिहार की तरह यूपी की तस्वीर बदल देंगे: नीतीश

cleanmediatoday.blogspot.com
बिहार की तरह यूपी की तस्वीर बदल देंगे: नीतीश
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कुशीनगर, 30 जनवरी, सीएमसी : बिहार के मुख्यमंत्री जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार का अपना अभियान शुरू करते हुए सोमवार को कहा कि जनता ने अगर उनकी पार्टी को चुना तो बिहार की तरह इस प्रदेश की बदहाली को दूर करके कानून का राज कायम किया जाएगा।
कुमार ने जिले की तमकुही विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहा कि प्रदेश की जनता मायावती के कुशासन के चलते त्राहि-त्राहि कर रही है और जदयू उसे बेहतर विकल्प उपलब्ध करा सकती है। अगर जनता ने पार्टी को बहुमत दिया तो बिहार की तरह उत्तर प्रदेश का भी कायाकल्प किया जाएगा।
बिहार में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर जदयू बिहार की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश की बदहाली दूर करके कानून का शासन स्थापित करेगा।
नीतीश ने प्रदेश की मायावती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब सरकार चलाने वाले ही जनता की समस्याओं की चिंता छोड़ देंगे तो प्रदेश का भला कैसे होगा। राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है लेकिन सरकार को इसकी रत्ती भर फिक्र नहीं है।
उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। 


No comments:

Post a Comment