News

Friday, 27 January 2012

खेल से सन्यास पर अभी सोचा नहीं- बेकहम

cleanmediatoday.blogspot.com

खेल से सन्यास पर अभी सोचा नहीं- बेकहम 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लंदन: 27 जनवरी, (सीएमसी)  फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम कुछ साल में 40 के हो जाएंगे लेकिन उनका कहना है कि वह अभी खेल से संन्यास नहीं लेने जा रहे।
सन ऑनलाइन के अनुसार 36 साल के बेकहम का कहना है कि वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनकी आराम की कोई योजना नहीं है।
बेकहम ने कहा, मैं इस बारे में नहीं सोचता। मुझे आज भी खेलना पसंद है। मुझे टीम में शामिल होना अच्छा लगता है। फिलहाल मैं संन्यास लेने के बारे में सोच भी नहीं रहा। 

No comments:

Post a Comment