cleanmediatoday.blogspot.com
'जन गन मन' गाकर बनाया विश्व रिकार्ड
क्लीन मीडिया संवाददाता
औरंगाबाद: 26 जनवरी, (सीएमसी) देशभक्ति और एकता का प्रदर्शन करते हुए शहार के 15000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ ‘जन गण मन’ गाकर विश्व रिकार्ड बनाया।
आयोजकों ने कहा कि कुल 15243 लोगों ने एक साथ गाकर भारत का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज कराया। इससे पहले का रिकार्ड पाकिस्तान का 5800 लोगों का था।
'जन गन मन' गाकर बनाया विश्व रिकार्ड
क्लीन मीडिया संवाददाता
औरंगाबाद: 26 जनवरी, (सीएमसी) देशभक्ति और एकता का प्रदर्शन करते हुए शहार के 15000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ ‘जन गण मन’ गाकर विश्व रिकार्ड बनाया।
आयोजकों ने कहा कि कुल 15243 लोगों ने एक साथ गाकर भारत का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में दर्ज कराया। इससे पहले का रिकार्ड पाकिस्तान का 5800 लोगों का था।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड लिमिटेड में प्रमुख निर्णायक एंड्रेया बांफी ने राज्य सभा सांसद और स्थानीय लोकमत मीडिया के अध्यक्ष विजय दरड़ा को इससे संबंधित प्रमाणपत्र दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों की ओर से इसे ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment