cleanmediatoday.blogspot.com
चीन में कोयला खदान हादसे में 9 मरे
क्लीन मीडिया संवाददाता
चीन में कोयला खदान हादसे में 9 मरे
क्लीन मीडिया संवाददाता
बीजिंग: 24 अप्रैल: (सीएमसी) चीन के उत्तरी इनर मंगोलिया स्वायत्तशासी प्रांत में एक कोयला खदान में हुई दुर्घटना में नौ खनिक मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए हैं।
स्थानीय प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि बयानूर शहर के उरद स्थित शिग्या कोयला खदान से आठ घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद पांच खनिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं। कल तड़के इस खदान में एक विस्फोट हुआ जिसमें चार खनिक मौके पर ही मारे गए। प्रवक्ता ने बताया कि इन चार खनिकों के अलावा पांच अन्य खनिकों के शव बरामद हो चुके हैं। चार गंभीर रूप से घायलों समेत करीब 16 खनिकों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। साल भर में करीब तीन लाख टन कोयले का खनन करने वाली यह खदान लाइसेंसशुदा थी। खदान में विस्फोट के कारण की पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment