News

Thursday, 26 April 2012

Obama, Romney engaged in challenging

cleanmediatoday.blogspot.com
ओबामा को चुनौती देने में जुटे रोमनी
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन: 26 अप्रैल: (सीएमसी)  पांच रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल करने के बाद मिट रोमनी ने रिपब्लिकन की उम्मीदवारी सुनिश्चित कराने की योग्यता हासिल कर ली है। इसके साथ ही रोमनी नवंबर में होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देने की तैयारी में जुट गए हैं।
रोमनी ने कहा, ‘आज की रात ओबामा के समय की निराशाओं के अंत की शुरुआत हो रही है और एक नए व बेहतर अध्याय की शुरुआत हो रही है, जिसे हम मिलकर लिखेंगे।’ रोमनी उम्मीदवारी की दौड़ में 10 अप्रैल को उस समय सबसे आगे निकल गए, जब पेंसिलवेनिया से पूर्व सीनेटर सैंटोरम ने अपना अभियान स्थगित कर दिया। इस बीच, सैंटोरम के प्रचार अभियान के दो वरिष्ठ सलाहकारों ने समाचार चैनल ‘सीएनएन’ को बताया कि सैंटोरम की रोमनी के साथ बैठक अस्थायी तौर पर 4 मई को प्रस्तावित है और एजेंडे में रोमनी को समर्थन देने की सम्भावना एवं कंजरवेटिव मुद्दों की भूमिका शामिल की जा सकती है।



1 comment:

  1. Obama on Romney sought to challenge not know Maybe that's why Obama is a skilled ruler.............

    ReplyDelete