cleanmediatoday.blogspot.com
‘जॉन डे’ में युवा दिखेंगे नसीरुद्दीन
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुम्बई: 28 अप्रैल: (सीएमसी) अभिनेता नसीरूद्दीन शाह अपनी अगली फिल्म ‘जॉन डे’ में अपने किरदार के वास्ते वजन घटाने में लगे हैं। 61 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म में एक आम आदमी का किरदार निभाएंगे जो बदला लेना चाहता है और कुछ स्थानों पर वह युवावस्था में नजर आएंगे।
निर्देशक सोलोमन अहिशोर उनके लुक पर बहुत ज्यादा विशेष इफेक्ट नहीं चाहते हैं इसलिए शाह ने प्राकृतिक रूप से छरहरे दिखने के लिए अपने शरीर पर काम करने में जुट गए हैं। अहिशोर ने कहा, ‘इस फिल्म में कुछ हिस्सा ऐसा है जहां नसीर साहब 30 के नजर आएंगे। एक अच्छे पेशेवर होने के नाते उन्होंने जानना चाहा कि वह वाकई में उस उम्र के कैसे दिखेंगे। कुछ सघन चर्चा के बाद वह आश्वस्त हो गए। लुक परीक्षण के लिए हमने बाल मंगाने का आदेश दिया। मेकअप और कुछ विशेष इफेक्ट से हम जो चाहते हैं वह पाने में सफल रहे। फिलहाल वह वजन घटाने में व्यस्त हैं।’
ye sokhiya ye baakpan jo tujhme h kahi nahi.....
ReplyDeletenew look good...
ReplyDelete