News

Monday, 30 April 2012

Zawahiri in the areas of Afghanistan, Pakistan - United States

cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान अफगानिस्तान के ही क्षेत्रों में है जवाहिरी- अमेरिका 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन: 30 अप्रैल: (सीएमसी)  ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा की बागडोर संभालने वाला अयमान अल जवाहिरी अफ-पाक क्षेत्र में है। यह दावा अमेरिका के एक शीर्ष आतंकवाद निरोधक अधिकारी ने कया।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन ब्रेनन ने सीएनएन को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि हमारा मानना है कि वह (जवाहिरी) अल कायदा के अन्य नेताओं के साथ पाकिस्तान के संघ शासित कबायली इलाके में छिपा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने पाकिस्तानी भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment