cleanmediatoday.blogspot.com
द.कोरिया को धमकी न दे उ. कोरिया: लियोन पेनेटा
क्लीन मीडिया संवाददाता
द.कोरिया को धमकी न दे उ. कोरिया: लियोन पेनेटा
क्लीन मीडिया संवाददाता
ब्राजीलिया: 25 अप्रैल: (सीएमसी) दक्षिण कोरिया को ताजा धमकी के मद्देनजर अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने उत्तर कोरिया को आगाह किया है कि वह किसी तरह की भड़काउ कार्रवाई नहीं करे।
ब्राजील आए पेनेटा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा बनायी गयी किसी भी विशेषीकृत योजना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। लेकिन उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया से ‘कड़ाई से आग्रह’ करना चाहेंगे कि वह कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं करे जिससे विश्व के उस हिस्से के लिए खतरा पैदा हो। इस बीच उत्तर कोरिया द्वारा दूसरा मिसाइल परीक्षण किए जाने की संभावना है । उसने धमकी दी है कि दक्षिण कोरियाई सरकार को वह ‘राख’ में बदलकर रख देगा। इससे पहले उत्तर कोरिया ने 13 मई को मिसाइल का परीक्षण किया था जो असफल रहा था।
No comments:
Post a Comment