News

Wednesday, 25 April 2012

U.S. promises of security in Afghanistan

cleanmediatoday.blogspot.com
अफगानिस्तान में सुरक्षा का अमेरिकी वादा
क्लीन मीडिया संवाददाता 

काबुल: 25 अप्रैल: (सीएमसी)  उपविदेश मंत्री जावेद लुदिन ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ एक नए समझौते में अमेरिका ने वादा किया है कि वर्ष 2014 के अंत तक सभी सुरक्षा बलों के यहां से हटने के बाद कम से कम 10 वर्ष तक वह सुरक्षा प्रदान करेगा।
रणनीतिक सहयोग पर अमेरिका द्वारा तैयार समझौते के मसौदे पर सवाल पूछने पर लुदिन ने कहा, ‘यह इस रिश्ते का बहुत महत्वपूर्ण आयाम है।’ लुदिन ने विदेशी पत्रकारों के एक समूह से कहा कि पड़ोसी मुल्कों को इस समझौते पर अपनी सुरक्षा के लिए खतरे के तौर पर नहीं देखना चाहिए । यह पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बेहतर होगा ।
उन्होंने कहा, ‘हमने इस दस्तावेज में यह बात साफ कर दी है कि इसका उपयोग तीसरे देश के खिलाफ नहीं किया जा सकता और यह अफगानिस्तान के पड़ोसियों की सुरक्षा को प्रभावित नहीं करेगा।’ इस समझौते पर अभी भी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के हस्ताक्षर होने हैं ।
समझौते के दस्तावेज को अभी जारी नहीं किया गया है। 



No comments:

Post a Comment