News

Monday, 23 April 2012

Ram Sethu in the Supreme Court will issue

cleanmediatoday.blogspot.com
उच्चतम न्यायालय में जायेगा राम सेतु का मामला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोयंबटूर: 23 अप्रैल: (सीएमसी)  विश्व हिन्दू परिषद राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटायेगी। राम सेतु के विषय पर विहिप संगठन ने उच्चतम न्यायालय जाने के लिए तैयारी कर ली है।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा जब केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए इतने अधिक उपाए कर सकती है तब उसे हिन्दुओं की आस्था और सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रयास करना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि विहिप राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए उच्चतम न्यायालय और मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी। इस विषय पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

1 comment: