cleanmediatoday.blogspot.com
केंद्रीय सतर्कता आयोग ने की भ्रष्ट कर्मचारियों सजा देने की सिफारिश
क्लीन मीडिया संवाददाता
केंद्रीय सतर्कता आयोग ने की भ्रष्ट कर्मचारियों सजा देने की सिफारिश
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 24 अप्रैल: (सीएमसी) केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भ्रष्टाचार में कथित तौर पर शामिल रहने के मामले में डीडीए के 14 और एमसीडी के आठ अधिकारियों समेत 140 सरकारी कर्मचारियों को कड़ी सजा देने की सिफारिश की है।
सीवीसी ने जिन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है उनमें 71 अधिकारी अलग अलग बैंकों के हैं। इनमें से सर्वाधिक 26 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से, 20 पंजाब नेशनल बैंक के, नौ पंजाब और सिंध बैंक से, पांच यूको बैंक से, चार विजया बैंक से, तीन कापरेरेशन बैंक से और दो.दो बैंक ऑफ इंडिया एवं सिंडीकेट बैंक से हैं। इसके अलावा 14 अधिकारी दिल्ली विकास प्राधिकरण में कार्यरत हैं, आठ दिल्ली नगर निगम में, सात.सात रेलवे मंत्रालय और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में, छह हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से तथा पांच रोजगार भविष्य निधि संगठन के हैं, जिनके खिलाफ सीवीसी ने फरवरी की अपनी रिपोर्ट में कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। सीवीसी ने इस महीने के दौरान कुल 2,971 शिकायतों पर संज्ञान लिया।
No comments:
Post a Comment