News

Saturday, 28 April 2012

Pak PM Gilani still: Nuland

cleanmediatoday.blogspot.com
गिलानी अभी भी पाक के पीएम: नूलैंड 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन: 28 अप्रैल: (सीएमसी)  विदेश कार्यालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, अदालत का एक फैसला आया। उन्हें 30 सेकेंड की सजा सुनाई गई, मेरा मानना है कि वह अभी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ उसका काम करना जारी है क्योंकि उसका मानना है कि वह अभी भी लोकतांत्रिक सरकार के मुखिया हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, और हमारा उनके साथ काम करना जारी है। (पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विशेष प्रतिनिधि) राजदूत ग्रॉसमैन ने पाकिस्तान में उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा, सुलह के संबंध में उन्होंने, हमने द्धिपक्षीय वार्ता की कि हम कहां हैं। उन्होंने इसके बारे में कोर समूह की बैठक में भी चर्चा की लेकिन मैं सोचती हूं कि आपको जानकारी है कि हम ऐसी स्थिति में हैं जहां तालिबान ने फैसला नहीं किया है कि वह भागीदारी करना चाहते हैं या नहीं।  

No comments:

Post a Comment