cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान ने आज अग्नि 5 का जवाब दिया
क्लीन मीडिया संवाददाता
पाकिस्तान ने आज अग्नि 5 का जवाब दिया
क्लीन मीडिया संवाददाता
इस्लामाबाद: 25 अप्रैल: (सीएमसी) पाकिस्तान ने आज भारत को अग्नि 5 मिसाइल का जवाब देते हुए परमाणु संपन्न हत्फ-4 (शाहीन 1ए) मिसाइल का परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता 750 किलोमीटर है।
750 किलोमीटर मारक क्षमता वाली शाहीना ए मिसाइल वैसे तो अग्नि 5 के मुकाबले उतनी दूरी तो तय नही कर सकेगी पर पाकिस्तान के इस समय इस मिसाल परीक्षण से यह बात साफ है कि पाकिस्तान भारत के द्वारा अग्नि 5 मिसाइल के परीक्षण का जवाब देना चाहता है।
भारत द्वारा परमाणु-क्षमता सम्पन्न व 5,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान ने यह परीक्षण किया है।
No comments:
Post a Comment