cleanmediatoday.blogspot.com
इंडियन एसोसिएसन फार द स्टडी आफ लीवर के नए अध्यक्ष बीएचयू से होगे
असम के गुवहाटी में चल रहे इंडियन एसोसिएसन फार द स्टडी लीवर के वार्षिक उत्सव में प्रो वी के दीक्षित को वर्ष 2012 - 13 के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया! प्रो दीक्षित आई एम ए के गैस्ट्रो इंट्रो लाजी विभाग में रीडर, प्रोफेसर रहने के बाद अभी विभाग के विभागाध्यक्ष है!
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी: 26 अप्रैल: (सीएमसी) बीएचयू के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वी के दीक्षित को इंडियन एसोसिएसन फार द स्टडी आफ लीवर का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है! असम के गुवहाटी में चल रहे इंडियन एसोसिएसन फार द स्टडी लीवर के वार्षिक उत्सव में प्रो वी के दीक्षित को वर्ष 2012 - 13 के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया! प्रो दीक्षित आई एम ए के गैस्ट्रो इंट्रो लाजी विभाग में रीडर, प्रोफेसर रहने के बाद अभी विभाग के विभागाध्यक्ष है!
good news for educationalist......
ReplyDeleteHe is a good teacher, welcome him......
ReplyDeleteWah Wah. Dixit ji ne to bahut achchhe se hr bhumika kaa nirwahn kiya h jiske baad mujhe lagta yh kaam bhi wo nibha le jayege.....
ReplyDelete