News

Saturday, 28 April 2012

Delhi's per capita income is 1.75 million

cleanmediatoday.blogspot.com
दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 1.75 लाख
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 28 अप्रैल: (सीएमसी) राष्ट्रीय राजधानी में 2011-12 में प्रति व्यक्ति सालाना आय 16 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.75 लाख रुपए पहुंच गई जो कि राष्ट्रीय औसत का तीन गुना और राज्यों के बीच दूसरा सबसे ऊंचा स्तर है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रपट के मुताबिक, मुद्रास्फीति कारक के बगैर वर्तमान मूल्यों पर 2011-12 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 25,159 रुपए बढ़कर 1,75,812 रुपए होने का अनुमान है जो 2010-11 में 1,50,653 रुपए थी।
गोवा 1,92,652 रुपए की प्रति व्यक्ति आय के साथ शीर्ष पायदान पर रहा, जबकि हरियाणा 1,09,227 रुपए प्रति व्यक्ति आय के साथ तीसरे पायदान पर रहा। राष्ट्रीय औसत 60,792 रुपए रही। हालांकि, स्थिर मूल्यों के आधार पर 2011-12 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 1,19,032 रुपए रहने का अनुमान है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,08,876 रुपए के मुकाबले 10,156 रुपए अधिक है। वर्ष 2011-12 में स्थिर मूल्यों के आधार पर राष्ट्रीय औसत 38,005 रुपए रहने का अनुमान है जो 2010-11 में 35,993 रुपए था।

No comments:

Post a Comment