News

Friday, 27 April 2012

Research activities at the state show that the public interest - Pro. Lal Ji Singh

cleanmediatoday.blogspot.com
DSC_1117.jpg

उत्तर प्रदेश के लोग भारत सरकार के परियोजना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के शोध कार्यो में कम रूचि दिखाते है- प्रो लाल जी सिंह 
संजय सिंह / क्लीन मीडिया संवाददाता 
वाराणसी: 27 अप्रैल: (सीएमसी)  कशी हिन्दू विस्वविद्यालय के कुलपति प्रो लाल जी सिंह ने एक्यूट केयर यूनिट के उदघाटन अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग भारत सरकार के परियोजना एवं प्रोद्योगिकी के शोध कार्यो में कम रूचि रखते है!   
DSC_1089.JPG
उन्होंने सरसुंदरलाल अस्पताल के मेडिसिन विभाग में एक्यूट केयर यूनिट में छ बिस्तरों वाला नए यूनिट का उदघाटन करने आये लाल जी सिंह ने कहा कि इस यूनिट के कार्य करने से गम्भीर रोगियों को काफी लाभ मिलेगा क्योकि इस यूनिट का कार्य वार्ड और आई सी यू के बीच का होगा! इसमें गम्भीर रोगियों को रखा जायेगा जिनको वार्ड में वह सुविधा नही मिल पाती है और जिन्हें वेंटिलेटर कि आवश्कता नहीं होती है! इस वार्ड में छ मानिटर और इ सी जी के अलावा हृदय गति को नियंत्रित करने वाले उपकरण लगाये गये है!
उन्हें ने आगे कहा कि भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आठ रिजीनल जिरियाट्रिक सेंटर स्थापित किये जा रहे है जिसमे से एक हमारे कैम्पस में स्थपित किया जा रहा है और जिसकी कुल लगत 5 . 43 करोड़ रूपये है जिसमे से अभी तक 2 करोड़ रुपया प्राप्त हो चूका है! 

No comments:

Post a Comment