News

Saturday, 28 April 2012

Indian Bank, IOB loans cheap

cleanmediatoday.blogspot.com
इंडियन बैंक, आईओबी के कर्ज सस्ते
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 28 अप्रैल: (सीएमसी)  इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अन्य बैंकों की तर्ज पर कर्ज पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत की कटौती के बाद कई बैंक ब्याज दरें घटा चुके हैं।
इंडियन बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि बैंक ने अपनी आधार दर को मौजूदा के 10.75 प्रतिशत से घटाकर 10.50 फीसद करने का फैसला किया है। इसी तरह आईओबी ने आधार दर को 10.75 प्रतिशत से घटाकर 10.50 फीसदी कर दिया है। बैंक अपनी आधार दर से कम पर कर्ज नहीं दे सकते। दोनों बैंकों की नई दरें एक मई से प्रभावी होंगी। 

No comments:

Post a Comment