News

Sunday, 29 April 2012

Amitabh and Rekha together'll see

cleanmediatoday.blogspot.com
अमिताभ और रेखा एक साथ दिखेगे 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुम्बई: 29 अप्रैल: (सीएमसी)  दशकों पूर्व बड़े पर्दे की सबसे लोकप्रिय रही अमिताभ और रेखा की जोड़ी को दर्शक फिर देख सकेंगे क्योंकि बिग बी ने रजत पटल पर एक बार फिर रेखा के साथ काम करने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
महानायक ने कहा कि‘अगर कहानी अच्छी होगी और पसंद की जाएगी तो रेखा के साथ काम करने में मुझे एतराज नहीं होगा।’ उल्लेखनीय है कि अमिताभ और रेखा यों तो कई फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके हैं लेकिन ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में सुपरहिट रही हैं। रेखा को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

2 comments:

  1. it is a good news for media hunt.....

    ReplyDelete
  2. Rekha and amitabh had old story......

    ReplyDelete