cleanmediatoday.blogspot.com
सोनिया गाँधी ने जताई सुखा पीडितो से मिलने की प्रबल इच्छा
क्लीन मीडिया संवाददाता
सोनिया गाँधी ने जताई सुखा पीडितो से मिलने की प्रबल इच्छा
क्लीन मीडिया संवाददाता
बंगलूर: 28 अप्रैल: (सीएमसी) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर पहुंची जहा से सोनिया गाँधी रविवार को चित्रदुर्ग जिले के सूखा प्रभावित नागासमुद्र गांव के दौरे पर जाएंगी।
आज कर्नाटक दौरे पर आने के साथ ही सोनिया गाँधी ने सुखा ग्रस्त इलाके के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और पीडितो से मिलने की प्रबल इच्छा जाहिर की।
सोनिया सिद्दगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी के 105वें जन्मदिन के समारोह में भी शिरकत कर सकती हैं। वह तिमकुर के सिद्दगंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को भी संबोधित करेंगी।
Congress president active good news for congress......
ReplyDeletethat bad to a election......
ReplyDelete