cleanmediatoday.blogspot.com
काज़मी के निष्कासन से मुझे फर्क नही पड़ता- अन्ना हजारे
क्लीन मीडिया संवाददाता
काज़मी के निष्कासन से मुझे फर्क नही पड़ता- अन्ना हजारे
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 23 अप्रैल: (सीएमसी) मुस्लिम नेता के निष्कासन के बाद टीम अन्ना में दिखती नई दरार के बीच अन्ना हजारे ने कहा कि सूचना के लीक होने और योग गुरू रामदेव को लेकर समूह में कोई दरार नहीं है ।
मुफ्ती शमीम काजमी के निष्कासन के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में हजारे ने कहा कि इस मुद्दे से फर्क नहीं पड़ता। काजमी को उत्तर प्रदेश के नोयडा में कोर समिति की बैठक को कथित तौर पर रिकॉर्ड करते पाया गया था जिसके बाद उन्हें टीम से निष्कासित कर दिया गया । काजमी ने दावा किया कि उन्होंने समूह के मुस्लिम विरोधी होने के कारण उसे छोड़ दिया ।
हजारे ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में रामदेव की भागीदारी को लेकर टीम में कोई मतभेद नहीं है । उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, एक महीने से ज्यादा, मैं महाराष्ट्र की यात्रा करूंगा । उन्हें काले धन के खिलाफ अभियान में हमारा समर्थन है और जन लोकपाल के मुद्दे पर हमें उनका । हम सब भ्रष्टाचार से निपटने के लिए साथ लड़ रहे हैं ।’ उन्होंने कहा कि पूरे देश की यात्रा के दौरान वह रामदेव जहां जहां मिलेंगे, मंच साझा करेंगे । हालांकि उन्होंने कहा कि संयुक्त दौरा नहीं होगा। रामदेव के खुद को ही सबकुछ समझने के रूख पर टीम अन्ना में बढते तनाव के बीच हजारे का यह बयान आया है। योग गुरू के साथ जुड़ने को लेकर टीम अन्ना में बहस होती रही है और एक धड़े का मानना है कि रामदेव के खिलाफ आरोप लगे होने के कारण विश्वसनीयता का संकट है।
No comments:
Post a Comment