cleanmediatoday.blogspot.com
लाभ लेने के लिए तरफदारी नहीं की: मर्डोक
क्लीन मीडिया संवददाता
लाभ लेने के लिए तरफदारी नहीं की: मर्डोक
क्लीन मीडिया संवददाता
लंदन: 26 अप्रैल: (सीएमसी) मीडिया मुगल एवं न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष रूपर्ट मर्डोक ने लेविसन जांच समिति के समक्ष दी गई अपनी गवाही में कई ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों से अपने वार्तालापों का बचाव करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह ‘झूठी बात’ है कि उन्होंने अपने वाणिज्यिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए उनसे तरफदारी करने को कहा था।
ब्रिटिश राजनीतिक एवं समाचार मीडिया में प्रमुख हस्ती 81 वर्षीय मर्डोक ने राजनीति में अपने प्रभाव को कमतर करने का प्रयास किया। लेकिन साथ ही यह स्वीकार किया कि उन्होंने वर्ष 1960 के आखिरी वर्षों में ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ की स्थापना के बाद से कई प्रधानमंत्रियों के साथ कई औपचारिक और अनौपचारिक बैठक और बातचीत हुई। उन्होंने जांच वकील राबर्ट जे की ओर से की गई पूछताछ का जवाब देते हुए कई बार यह दोहराया, ‘मैंने किसी प्रधानमंत्री को किसी चीज के लिए नहीं कहा। यह झूठी बात है कि मैंने तरफदारी के लिए कल्पित राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल किया।’ मर्डोक के पुत्र जेम्स मर्डोक की ओर से कल दी गई गवाही ने राजनीतिक बवाल मचा दिया था।
No comments:
Post a Comment