News

Friday, 27 April 2012

Vilasrao Deshmukh caught in new trouble

cleanmediatoday.blogspot.com
नए मुसीबत में फंसे विलासराव देशमुख
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 27 अप्रैल: (सीएमसी)  केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के लिए गुरुवार को उस समय ताजा मुसीबत खड़ी हो गई जब बम्बई हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में यह आरोप लगाया गया कि हो सकता है घोटालों में घिरे आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में उनके पास दो फ्लैट हों।
यह हलफनामा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वातेगांवकर की ओर से दायर किया गया। वातेगांवकर उन याचिकाकर्ताओं में से एक हैं जिन्होंने जनहित याचिका दायर करके आदर्श मामले में राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों के खिलाफ धन शोधन निवारण कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।



No comments:

Post a Comment