cleanmediatoday.blogspot.com
सीबीआई ने टाट्रा जांच का किया विस्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
सीबीआई ने टाट्रा जांच का किया विस्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 25 अप्रैल: (सीएमसी) टाट्रा वाहन मामले में सीबीआई ने अपनी जांच का विस्तार दो और देशों तक किया है। सीबीआई हांगकांग और सिंगापुर से न्यायिक अनुरोध करने की योजना बना रही है ताकि टाट्रा सिपोक्स यूके में महत्वपूर्ण भागीदारी करने वाली कंपनी के बारे में विस्तार से पता लगाया जा सके।
सीबीआई सूत्रो के अनुसार, चार देश ब्रिटेन, स्लोवाकिया, चेक गणराज्य और लिचटेंस्टीन के अलावा इन दो देशों को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है। उक्त चार देशों में वेक्ट्रा अध्यक्ष रवींदर ऋषि के कार्यकलापों का पता चला था और एजेंसी ने लेटर्स रोगाटोरी भेजने की योजना बनाई थी। एजेंसी हांगकांग और सिंगापुर से वेनस परियोजना हांगकांग के बारे में सूचना मांग सकती है, जिसका टाट्रा सिपोक्स यूके में 2009 तक करीब 50 फीसदी भागीदारी थी। टाट्रा सिपोक्स यूके पहले ही सीबीआई की निगरानी के दायरे में है।
No comments:
Post a Comment