cleanmediatoday.blogspot.com
राज्यसभा के लिए मनोनीत होंगी अभिनेत्री रेखा
क्लीन मीडिया संवाददाता
राज्यसभा के लिए मनोनीत होंगी अभिनेत्री रेखा
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 26 अप्रैल: (सीएमसी) अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा सहित चार प्रतिष्ठित हस्तियों को राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत करने की सिफारिश की गई है। जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। क्रिकेट की दुनिया में बुलंदियां छू चुके 39 वर्षीय तेंदुलकर और हिन्दी सिनेमा की 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रेखा संविधान के एक प्रावधान के तहत संसद के उच्च सदन की सदस्यता हासिल करेंगे। इस प्रावधान के तहत राष्ट्रपति 12 सदस्यों को उच्च सदन के लिए मनोनीत कर सकते हैं।
सरकार ने यह साफ नहीं किया है कि तेंदुलकर और रेखा के अलावा राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत होने वाले दो अन्य सदस्य कौन हैं। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस संबंध में कल गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है] जिसे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास अधिसूचना जारी करने के लिए भेजा गया है। संविधान के अनुच्छेद 80 में साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में विशेष ज्ञान अथवा व्यावहारिक अनुभव रखने वालों को मनोनीत करने का प्रावधान है। हिन्दी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री 57 वर्षीय रेखा अपने अभिनय करियर में कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह 80 के दशक की शीर्ष अभिनेत्रियों में थीं।
No comments:
Post a Comment