cleanmediatoday.blogspot.com
ऑपरेशन ‘शूरवीर’ में सेना का जलवा
क्लीन मीडिया संवाददाता
ऑपरेशन ‘शूरवीर’ में सेना का जलवा
क्लीन मीडिया संवाददाता
जयपुर: 27 अप्रैल: (सीएमसी) राजस्थान के रेगिस्तान में इन दिनों सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ऑपरेशन ‘शूरवीर’ चल रहा है। ‘शूरवीर’ युद्धाभ्यास का समापन मई के प्रथम सप्ताह में होगा। इस मौके पर रक्षा मंत्री एके एंटनी और थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी के अनुसार, युद्धाभ्यास की शुरुआत बटालियन रेजीमेंटल स्तर पर बेसिक टेक्टिकल ड्रिल के साथ शुरु हुई, जिससे रेत के मॉडल पर ब्रीफिंग, मैप बोर्ड का अभ्यास तथा टेक्टिकल ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। सेना के टैंक और इन्फैंट्री वाहन शत्रुओं को घेरने के लिए अनेक प्रकार की बाधाओं को दूर करने का अभ्यास कर रहे हैं। लम्बी दूरी की आर्टिलरी गन के साथ सैनिक मरुस्थल क्षेत्र में आपसी तालमेल सहित युद्धाभ्यास कर रहे हैं। गोस्वामी के अनुसार सेना की सभी फार्मेशन मुख्यालयों ने अपनी यूनिट के साथ इस युद्धाभ्यास क्षेत्र में बेहतर संचार व्यवस्था के साथ संपर्क स्थापित कर रखा है। सैन्य वायु यातायात हेलीकाप्टर चौकसी के लिए फार्मेशन को मदद दे रहे हैं एवं बनावटी दुश्मन पर निगरानी रख रहे हैं। प्रशिक्षण की गतिविधियां सेना व वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास के साथ समाप्त होगी। प्रतिरक्षा सूत्रों के अनुसार, दक्षिण पश्चिमी कमान टीएसी (सामरिक कमान, नियंत्रण, संचार और खुफिया) अपने क्षेत्र की संरचनाओं में प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए अद्वितीय गौरव हासिल है।
No comments:
Post a Comment