cleanmediatoday.blogspot.com
‘कोलावेरी’ के कायल हैं मलेशियाई पीएम
क्लीन मीडिया संवाददाता
‘कोलावेरी’ के कायल हैं मलेशियाई पीएम
क्लीन मीडिया संवाददाता
कुआलालंपुर: 28 अप्रैल: (सीएमसी) भारत में लाखों लोगों के दिलोदिमाग पर छा जाने वाले गीत ‘कोलावेरी डी’ ने अब मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भी अपना दीवाना बना लिया है। रजाक जब कभी तमिलों से बात करते हैं तो वह तमिल भाषा के कुछ ही अल्फाज बोल पाते हैं, लेकिन अब उन्होंने कुबूल किया है कि वह तमिल स्टार धनुष के गाए ‘व्हाय दिस कोलावेरी’ के मुरीद बन गए हैं।
तमिल रेडियो स्टेशन ‘द रागा’ के मुताबिक, रजाक ने कहा, ‘मैंने सुना है कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस गाने को पसंद करते हैं।’ उन्होंने कहा कि उन्हें यह गाना भाने लगा है, जिसने भारत में काफी धूम मचाई है।
No comments:
Post a Comment